5G in India- इंटरनेट की अगली और अब तक की सबसे तेज नेटवर्क जनरेशन 5G लांच हो गई. भारत में 5 G के शुरुआत होने की राह देश के युवा और IT सेक्टर से जुड़े कई लोग बीते कई सालों से देख रहें थे।
बीते कुछ दिनों पहले इसका ट्रायल भी किया गया. ट्रायल सफल हुआ तो फिर युजर्स के लिए इसकी शुरुआत कर दी गई. लेकिन क्या आपको ये बात पता है कि 5G की ये सेवा आपके फोन में काम करेगी या नहीं, या फिर अगर आपके पास 5g वाला फोन है भी तो भी क्या आप अपने शहर में इस 5 G इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे? आपको पहले से क्या ज्यादा फायदा होगा भी की नहीं? पैसे कितने देने होंगे और सबसे बड़ा सवाल क्या इसका इस्तेमाल करने के लिए नए फोन और नए सिमकार्ड की जरूरत होगी क्याय़ इन सारे सवालों और उनके जवाबों को समेट कर अगले न्यूज़ में लाएंगे ?