भारत में ये 5 बैक्टीरिया बन रहे ‘हत्यारे’

0
258

हमारे आसपास और यहां तक कि हमारे शरीर में भी, कुछ ऐसे छोटे-छोटे जीव होते हैं जिन्हें हम ‘बैक्टीरिया’ कहते हैं. ये इतने छोटे होते हैं कि इन्हें हम नंगी आंखों से देख ही नहीं सकते। कुछ बैक्टीरिया अच्छे भी होते हैं तो कुछ थोड़े खतरनाक, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो जानलेवा होते हैं।

साइंस जर्नल लैंसेट ने ऐसे ही 5 बैक्टीरिया के नाम बताए हैं, जो 2019 में भारत ही नहीं, दुनियाभर में ‘हत्यारे’ बनकर उभरे हैं. इन बैक्टीरिया ने दुनियाभर में 1.37 करोड़ से ज्यादा लोगों की जान ले ली. इनमें से 77 लाख से ज्यादा मौतों का कारण 33 बैक्टीरिया बने हैं और इनमें से भी 55 फीसदी मौतों की वजह सिर्फ यही 5 बैक्टीरिया रहे हैं।

लैंसेट के मुताबिक, जो 5 बैक्टीरिया सबसे ज्यादा जानलेवा रहे हैं, उनमें ई. कोलाई (E. coli), एस. निमोनिया (S. pneumoniae), के. निमोनिया (K. pneumoniae), एस. ऑरियस (S. aureus) और ए. बौमेनियाई (A. baumanii) हैं. इस स्टडी के लिए 204 देशों से आंकड़े जुटाए गए थे. रिसर्चर्स ने 34 करोड़ से ज्यादा मौतों की रिपोर्ट्स को खंगाला था और उसमें से बैक्टीरिया से होने वाली मौतों को अलग किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here