दिल्ली/सिडनी- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 11 अक्टूबर 2022 को सिडनी में कहा कि भारत-चीन संबंधों में ढाई साल ‘‘बहुत कठिन’’ रहे, जिसमें 40 साल बाद सीमा पर हुआ पहला रक्तपात भी शामिल है. जयशंकर ने कहा, “बीजिंग के साथ संवाद माध्यम को खुला रखा गया क्योंकि पड़ोसियों को एक-दूसरे से बात करनी पड़ती है.” साल 2009 से 2013 तक चीन में भारत के राजदूत रहे जयशंकर ने कहा कि मेरा प्रयास संवाद माध्यम को चालू रखने का रहा है।