केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर गुरुवार को एक सांप मिला। पांच फुट लंबे इस सांप को आमतौर पर एशियाई जल सर्प कहा जाता है. यह “चेकर्ड कीलबैक” प्रजाति का सांप था। सुरक्षा कर्मियों ने चौकीदार के कमरे के करीब ये विषहीन सांप देखा और वन्यजीव सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (NGO) ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ को इसकी जानकारी दी।