अवैध धान भण्डारण पर एसडीएम की कार्यवाही 212 बोरी अवैध धान जब्त…

0
382

बलरामपुर/कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री दीपक निकुंज के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक एवं मंडी निरीक्षक द्वारा 9 नवम्बर को ग्राम पंचायत पंडरी के पहाड़डीह में शिवशरण के घर से 105 बोरी एवं रामजतन के घर से 107 बोरी कुल 212 बोरी धान लगभग 95 क्विंटल धान कोचियों द्वारा पिकअप से भंडारित करके रखा गया था, जिसे अनुविभागीय अधिकारी एवं टीम द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here