अंबिकापुर। मुम्बई से जीत कर लोटे खिलाड़ियों को अम्बिकपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया टीम कैप्टन कैफ आजाद के परिजनों ने फूल-माला, गुलदस्ता एवं मिठाइयों के साथ सभी खिलाड़ियों व कोच अनिल बरनवाल का स्वागत किया।
महाराष्ट्र के मुंबई में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय स्पोर्ट्स जीत कुन डो चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की, छत्तीसगढ़ से खेलने गए सभी खिलाड़ी अम्बिकपुर में स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं सामिल थे।

कोच अनिल बरनवाल एवं टीम मैनेजर सीमा सिद्धान्त ने 11 खिलाड़ियों को लेकर मुम्बई गए थे सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 7 स्वर्ण सहित 16 पदक जीते।
पदक विजेता टीम कैप्टन मो.कैफ आजाद, शिवकली गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, अभिजीत कुजूर, रितिक रौशन, रत्नेश सिद्धान्त, रत्नेश पांडेय, नितेश राजवाड़े ,आर्यन सिंह,भूमिका पैकरा, अनुपम यादव गये थे।
इस अवसर पर ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आई ए खान सूरी, उप प्राचार्य तहसीन खान, स्कूल के सभी शिक्षक ने बधाई दी साथ ही छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फ़ेडरेशन के बलरामपुर जिला संयोजक एम एस आजाद एवं कई गणमान्य लोगों ने बधाई दिए तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिला व राज्य का नाम रौशन करने प्रेरित किया।