बलरामपुर-रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ‘आपके विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत दो चरणों में लगभग 80 से अधिक गांव तक पहुंचे एवं लोगों की समस्या समझी एवं तत्काल मौके पर कई समस्याओं का समाधान भी किया इसी दौरान स्वास्थ्य सेवा के लिए एंबुलेंस की मांग ग्रामीणों के द्वारा की गई थी जिस पर विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में चार एंबुलेंस देने की घोषणा की थी जिसे अब अमलीजामा पहनाने के लिए विधायक के द्वारा अपने मद की 75% की राशि से चार एंबुलेंस खरीदने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा।
गौरतलब है कि लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी एवं एंबुलेंस की मांग की जाती रही है एंबुलेंस के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के अत्यंत गरीब मरीज समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते थे जिस कारण उनका समय पर इलाज प्रारंभ नहीं हो पाता था। विधायक बृहस्पत सिंह आप के विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो चरणों में करीब 80 से अधिक गांव तक पहुंचे इस दौरान एंबुलेंस की मांग ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिकता से की गई। जिस पर विधायक ने चार एंबुलेंस देने की घोषणा की थी जिसे अब अमलीजामा पहनाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिख विधायक निधि के 75% राशि एंबुलेंस खरीदने स्वीकृति प्रदान करने को लिखा। विधायक के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामचंद्रपुर सनावल, डिंडो, बगरा में एंबुलेंस क्रय हेतु विधायक निधि की राशि से स्वीकृति प्रदान करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा को बेहतर करना मेरी पहली प्राथमिकता बृहस्पत विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि रामानुजगंज विधानसभा में स्वास्थ्य एवं शिक्षा को बेहतर करना मेरी पहली प्राथमिकता है जिसके लिए मैं लगातार कार्य कर रहा हूं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामानुजगंज, बलरामपुर, रामचंद्रपुर, डवरा-कोचली में संचालित हो रहा है वही डिंडो और जरहाडीह में प्रस्तावित है। श्री सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री के घोषणा के परिपालन में इस वर्ष रनहत में जहाँ नवीन महाविद्यालय प्रारंभ हो जाएगा वही डिंडो, महाराजगंज, महावीरगंज, डवरा-कोचली और जामवंतपुर में नवीन महाविद्यालय प्रस्तावित है। श्री सिंह ने कहा कि रामानुजगंज में 100 बिस्तर अस्पताल 94 पद के साथ स्वीकृत हो गया है। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामचंद्रपुर और डवरा-कोचली का उन्नयन कर 30 बिस्तर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करना प्रस्तावित है।