विधायक बृहस्पत सिंह ने किया केरता-मानपुर मार्ग का भूमिपूजन, सड़क के बन जाने से बच्छराजकुंवर आने-जाने में होगी आसानी…

0
250


बलरामपुर/सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने 20 करोड़ 47 लाख 5 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति से 14.54 किमी केरता (बच्छराजकुंवर)-मानपुर पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया, गौरतलब है कि बच्छराजकुंवर धाम क्षेत्रवासियों के लिए आस्था के केन्द्र के रूप में जाना जाता है, तथा लंबे समय से क्षेत्रवासी ग्राम केरता से मानपुर पहुंचमार्ग निर्माण की मांग करते आ रहे थे, केरता-मानपुर पहंुच मार्ग का निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को बच्छराजकुंवर आने-जाने में सहुलियत होगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सोनम मिंज, उप संरपच शैलेष गुप्ता, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिध, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here