राजपुर में “हमर बेटी हमर मान” के बारे में बताते हुए “अभिव्यक्ति” एप्प के बारे में जानकारी दी गई….

0
248

बलरामपुर/राजपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री मोहित गर्ग ( भा.पु.से.) महोदय के निर्देशन पर बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एक अभियान चलाकर समस्त ग्रामों में जाकर चौपाल लगाकर, स्कूलों मे जाकर, सेंटरों में जाकर, चलित थाना, के माध्यम से ग्रामीण जनताओं, एवं बच्चों एवं महिलाओं को शासन की योजना एवं कानून के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशील नायक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी श्री रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी राजपुर श्री अखिलेश सिंह के द्वारा पुलिस स्टाफ एवं राह चलते महिलाओं एवं बच्चियों की उपस्थिति मैं राजपुर थाना के सामने “हमर बेटी हमर मान” एवं अभिव्यक्ति ऐप जागरूकता कार्यक्रम की की शुरुआत करते हुए “अभिव्यक्ति” एप्प के बारे में बच्चों एवं महिलाओं को बताया गया कि यह ऐप्प कैसे उनके लिए महत्वपूर्ण है इस ऐप्प को महिलाओं /बच्चों अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर इंस्टॉल कार रजिस्ट्रेशन किया गया बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए “अभिव्यक्ति” एवं समर्पण, चेतना, के बारे में,यातायात नियमों, नशा मुक्ति अभियान, एवं गुड टच बैड टच, बच्चो को अपना बचाव कैसे करे की जानकारी, पास्को एक्ट की धारा के बारे में, मानव तस्करी, पबजी गेम, जानकारी दी गई एवं शराब इत्यादि नशीली मादक पदार्थों से युवाओं को दूर रहने हेतु समझाइश दी गई, एवं साइबर संबंधी जानकारी, ठगी से संबंधित जानकारी, लोन के नाम पर ठगी, बैंक से फर्जी कॉल के बारे मे केसे ठगी होता है, उससे केसे बचा जाए, सतर्क जागरूक रहने को बताया गया, नोकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेने वाले जैसा ठगी के बारे मे, साइबर संबंधी अपराध, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 18 00 123 6010 के बारे में बच्चों को बताया गया एवं सभी महिलाओ को अभिव्यक्ति aaps अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करने की जानकारी, एवं इस apps ke माध्यम से अपने को कैसे आप सुरक्षित होंगे के बारे में जानकारी दिया गया। और स्त्री राज व्यवस्था की व्यवस्था के बारे में पूरी तरह से सुसज्जित किया गया था। शारीरिक रूप से उन्नत और अभिनय के रूप में मैं राजपुर थाना के रूप में “हमर बेटी हमर मान” और अभिव्यक्ति ऐप “अभिव्यक्ति”
मुख्य रूप से मुख्य रूप से थाना सिंह, प्रधान आस्तर पवन सिंह, पंकज पोरेते, पवन पवन, विजय सिंह, नार कश्यप, जगराथ पैक, महिला प्रबला प्रतापी, मोहरमणि मयखाना। सभी को घोषणा पत्र भी डाउनलोड किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here