भूमि नामांतरण में संबंधित कर्मचारी द्वारा की गई खेल पर लीपापोती करने संबंधित कर्मचारी द्वारा अधिकारी पर लगाए जा रहे प्रताड़ना का आरोप…

0
444

बलरामपुर/राजपुर। 16 दिसंबर दिन शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर महिला कर्मचारी पर प्रताड़ना के आरोप की समाचार लगातार प्रसारित हो रहा है तत् संबंध में तात्कालिक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शशि चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया की हल्का ककना में पदस्थ पटवारी द्वारा भू माफियाओं से मिलकर 35 एकड़ जमीन का अवैध प्लाटिंग कर बिना तहसीलदार के हस्ताक्षर के जांच प्रतिवेदन अपलोड कर नामांतरण की जाने की शिकायत संज्ञान में आई थी जिसके लिए मेरे द्वारा संबंधित तहसीलदार संबंधित पटवारी एवं संबंधित वाचक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिन्होंने अपने नोटिस का जवाब नियत समयावधि पर गोलमोल दिया जो संतोषप्रद नहीं था ततसंबंध में अग्रिम कार्यवाही करते हुए मैंने पटवारी को पूर्व हल्का से अलग कर दिया जिससे जांच बाधित ना हो चुकी पटवारी अंबिकापुर से आना-जाना करती हैं और उनके लिए हल्का ककना अंबिकापुर के करीब बॉर्डर पर है और वह वही रहना चाहती हैं इसलिए अपने रसूख और निजता का अधिकार का दुरुपयोग करते हुवे बदनाम करने के उद्देश्य से प्रताड़ना की आरोप लगाई गई है जो निराधार है।

इसी तरह पटवारी जिनकी पूर्व पोस्टिंग ग्राम सिंगचौरा में थी जहां वनग्राम से राजस्व ग्राम के सर्वेक्षण कार्य में शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित हल्का से हटा दिया जाना नागवार गुजरा इसलिए इनके द्वारा भी शिकायत किया गया है उक्त कृत्य से संबंधित अधिकारी की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है किंतु अधिकारी द्वारा अपना पक्ष रखते हुवे बताया गया कि उन्होंने उन पर कार्यवाही नियमावली से किए हैं और संबंधित कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोप बिल्कुल निराधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here