बलरामपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के लगातार प्रयास से बहुप्रतीक्षित सहायक शिक्षक से प्रधान प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति की मांग के तहत बलरामपुर जिले में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला टी संवर्ग में 1104 एवं ई संवर्ग में 76 कुल 1180 पदों पर पदोन्नति आदेश जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलरामपुर के जिलाध्यक्ष पवन सिंह एवं प्रतिनिधि मंडल ने इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को गुलदस्ता भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जिले के सभी पदोन्नत साथियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। 20 से 24 वर्षों की सेवा पश्चात सहायक शिक्षकों की पहली बार पदोन्नति हुई है जो की हर्ष का विषय है। जिले में पदोन्नत साथी उत्साहित एवं हर्षित हैं। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलरामपुर इस पदोन्नति का तहेदिल से स्वागत करता है।