बलरामपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बलरामपुर के जिलाध्यक्ष पवन सिंह एवं प्रतिनिधि मंडल के द्वारा कलेक्टर से मुलाकात कर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति में भारी अनियमितता को देखते हुए पदस्थापना सूची को निरस्त करने पर संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचनालय के पत्र क्रमांक 07/02/2022 के निर्देशानुसार काउंसलिंग के द्वारा पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए पदस्थापना की जावे ।प्रतिनिधिमंडल में श्री विनय गुप्ता, श्री श्याम गुप्ता, पवन कुमार पाटले, रविंद्र गुप्ता, सतीश गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।