बलरामपुर। छठ त्यौहार के मद्देनजर आज दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री मोहित गर्ग व कलेक्टर बलरामपुर श्री विजय दयाराम के. के द्वारा सेंदुर नदी स्थित छठ घाट पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया एवं तैयारी में लगे पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिऐ। गौरतलब है की बलरामपुर के सिंदूर नदी स्थित छठ घाट पर भारी संख्या में छठ मनाने वाले पहुंचते है। आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाना है जिससे छठ घाट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।