बलरामपुर कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया छात्रावास, जिला अस्पताल तथा सड़को का निरीक्षण, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को लगाई गई कड़ी फटकार….

0
261

बलरामपुर कलेक्टर श्री विजय दयाराम एवम् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से बलरामपुर जिले के रामानुजगंज छात्रावास, जिला हॉस्पिटल एवम् खराब सड़को का निरीक्षण किया। माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान भूपेश बघेल जी के निर्देशानुसार खराब सड़कों को बनाने की कवायद शुरू की जा रही है। कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक द्वारा रामानुजगंज बाईपास सड़क का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य कराने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। छात्रावास निरीक्षण करने के दौरान कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, साथ ही साथ छात्रावास की कमियों को जल्द दूर करने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए जानकारी ली। निरीक्षण की कड़ी में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया जहां व्यवस्थाओं को देखते हुए कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here