बलरामपुर/ जिले के बेरोजगार युवाओं को बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलरामपुर द्वारा 09 नवम्बर 2022 को प्रातः 11.00 बजे से 4.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी, चांदो रोड़ भेलवाडीह में किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी श्री दिवाकर ताण्डिया ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से एसबीआई लाइफ संस्था के पॉइट ऑफ सेल के 40 पद तथा लाइफ मित्र के 35 पदों हेतु भर्ती किया जाना है, प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सम्पूर्ण दस्तवेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर नियत स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।