जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न, तीन निजी अस्पतालों में सोनोग्राफी की सेवा उपलब्ध कराने बनी सहमति…

0
276


बलरामपुर/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से निजी अस्पतालों में सोनोग्राफी मशीन संचालित करने हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि सोनोग्राफी मशीन संचालित करने हेतु विकासखण्ड राजपुर के निजी अस्पताल श्रीराम हॉस्पिटल डायग्नोसिस्ट, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के संजीवनी हॉस्पिटल रामानुजगंज तथा वाड्रफनगर के बलदेव हॉस्पिटल के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर विचार करते हुए जिला सलाहकार समिति के सदस्यों ने सहमति प्रदान करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए कार्यालय कलेक्टर अग्रेषित किया है। मुख्य चिकित्सा ने कहा कि उपरोक्त संस्थाओं को सोनोग्राफी मशीन संचालित करने हेतु लाइसेंस जारी होने से क्षेत्र के लोगों को सोनोग्राफी जांच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, तथा मरीजों को गंभीर बीमारियों का समय पर जानकारी होने से सही समय पर इलाज संभव हो सकेगा। वहीं तीनों क्षेत्रों के निजी अस्पतालों में सोनोग्राफी की सेवा उपलब्ध हो जाने से गर्भवती माताओं के साथ-साथ पेट के विकार संबंधी मरीजों को क्षेत्र से बाहर जाना नहीं पड़ेगा, तथा निजी अस्पतालों में सोनोग्राफी मशीन का दुरूपयोग न हो इस संबंध में समिति द्वारा लगातार अस्पतालों का निरीक्षण किया जायेगा, व लिंग परीक्षण, भ्रुण हत्या से संबंधित गतिविधियां पाये जाने पर अस्पतालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ. रविशंकर भगत, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री एम.पी.बेक, शासकीय अधिवक्ता श्री मनोज चतुर्वेदी, ग्राम विकास समिति रामानुजगंज एनजीओ के श्री प्रभाकर द्विवेदी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here