युवा कांग्रेस – कुसमी के मुजस्सम नजर प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए…

0
304

कुसमी । मई माह में युवा कांग्रेस का संगठन चुनाव हुआ था जिसका परिणाम 1 oct को जारी हुआ । जिसमे कुसमी निवासी मुजस्सम नजर प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है। उन्हे 4968 मत प्राप्त हुए। पूर्व में भी युवा कांग्रेस संगठन में रह कर विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके है। वे 2012 से 2016 तक सामरी विधानसभा के महासचिव रहे तथा 2016 से 2022 तक बलरामपुर युवा कांग्रेस के दो बार जिलाध्यक्ष रहे।
मुजस्सम नजर ने कहा की संगठन ने जो दायित्व दिया है मैं पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करूंगा। उनके साथ में ही कुसमी निवासी कू पूर्णिमा सेमरिया प्रदेश महासचिव निर्वाचित हुई है। उन्हे 2413 मत प्राप्त हुए। मुदस्सिर इराकी सामरी विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है। उन्हे 1391 मत प्राप्त हुए। इनके निर्वाचन से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।

मुजस्सम नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here