छठ त्योहार के दौरान थाना रामानुजगंज छेत्र में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ हाथा पाई करने वाले युवक को भेजा गया जेल…

0
266

बलरामपुर-रामानुजगंज। छठ महापर्व में भारी भीड़ को देखते हुए थाना रामानुजगंज पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था , जगह जगह बैरिकेड्स तथा पुलिस बल तैनात किया गया था, गांधी चौक रामानुजगंज के पास थाना रामनुजगंज के asi योगेंद्र जयसवाल की स्टाफ के साथ ड्यूटी लगाई गई थी, स्टाफ द्वारा मुस्तैदी से ड्यूटी की जा रही थी तभी शाम करीब 8 बजे एक ऑल्टो कार का चालक मनमाने तरीके से अपनी कार को घाट की तरफ ले जाने लगा जिसे वहा पर तैनात asi जयसवाल द्वारा युवक को कार को पार्किंग स्थल पर पार्क करने को कहा गया जिस पर युवक जिसका नाम निशांत गुप्ता निवासी राजपुर था उसने asi जयसवाल को मां बहन को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथा पाई करने लगा तथा वर्दी पर हाथ लगाते हुए फाड़ दिया जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उसे हिरासत में लेकर थाना लाकर धारा 353,332,186,294,506 ipc की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here