बलरामपुर / राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर बाढ़ बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसके तहत कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने बाढ़ बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टर के निर्देश पर बाढ़ बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम वन वाटिका रामानुजगंज में आयोजित किया गया है, तथा उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर प्रभारी अधिकारी एवं अनुभाग स्तर पर नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला स्तर पर बाढ़ बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय को प्रभारी अधिकारी तथा जिला सेनानी नगर सेना बलरामपुर को सहायक प्रभारी अधिकारी, इसी प्रकार अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है।